राजनांदगांव. राजनांदगांव जिले में एक बार फिर बड़े तौर पर अवैध शराब की तस्करी देखने को मिल रही है. लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के साथ ही प्रदेश में शराब की तस्करी भी बढ़ती दिखाई दे रही है. आए दिन शराब तस्करी की खबरें देखने को मिल रही है. मगर 14 अप्रैल के बाद से लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने के कारण इन अवैध शराब की तस्करी में तेजी देखने को मिली.
दरअसल आज सुबह अवैध शराब के जखीरे के साथ 5 आरोपी राजनांदगांव जिले से गिरफ्तार किए है. जहां एक घर के बाड़ी से 90 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त की गई है. यह शराब घर में खड़े ट्रेक्टर में रखी गई थी शराब. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर दबिश दी और 90 पेटी शराब जप्त की. भारी मात्रा में शराब मिलने के कारण जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र से एसपी जितेंद्र शुक्ला पत्रकार वार्ता करते नजर आए.