अम्बिकापुर. कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के लिए. पूरे देश मे लॉकडाउन का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है. शासन-प्रशासन द्वारा लोगो को लॉकडाउन का कड़ाई से पालन के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है. वहीं अम्बिकापुर शहर के मटन मार्केट में भी सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए व्यापारी संघ ने अपने-अपने दुकानों के सामने एक पम्पलेट लगा दिया है.
जिसमे लिखा है. ‘सभी ग्राहकों से निवेदन है कि कोविड-19 को देखते हुए. शासन द्वारा सुझाव एवं निर्देश दिए गए हैं. उसे अमल करें. मेरिन ड्राइव मार्केट अम्बिकापुर के समस्त ग्राहक एवं दुकानदार कृपया ध्यान दें. सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है. अन्यथा पालन नहीं किए जाने जाने पर शासन-प्रशासन एवं व्यापारी संघ कार्रवाई के लिए बाध्य होगा.’
संघ के अध्यक्ष संतोष साहू ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्राप्त आदेशो का पालन करते हुए. इस तरह की पहल की गई है. बाजार में शोशल डिस्टेंसिग का पालन नही करने पर. समान लेने आए व्यक्ति को दुकानदारों के द्वारा मटन, मुर्गा व मछली की खरीदी से वंचित रखा जाएगा. साथ ही अगर दुकान संचालको के द्वारा सोशल डिस्टेंसिग के पालन की अनदेखी की जाती है. तो व्यापारी संघ को निगम द्वारा मिलने वाली सुविधाओं से भी वंचित किया जाएगा.
- देखिये वीडियो…