रायपुर. प्रदेश के कोरबा जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बनाए गए 100 बिस्तरों वाले अस्पताल की प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं. इस अस्पताल को उद्घाटन से पहले ही जरूरत पड़ने पर कोरोना पीड़ितों के लिए तैयार किया गया है.
इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ मंत्री ने लिखा कि कोरबा में बने कोविड 19 के इलाज के लिए 100 बिस्तर वाले अस्पताल की कुछ तस्वीरें शेयर कर रहा हूं. यह नया तैयार किया गया ESIC अस्पताल कोरोना मरीजों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है. जहां मेडिकल स्टाफ के लिए अलग से रहने की व्यवस्था भी की गई है.