अम्बिकापुर
कार्यालय संकल्प भवन में आज भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, पूर्व राज्य सभा सांसद व पूर्व मंत्री स्वर्गीय शिवप्रताप सिंह जी के निधन के पश्चात् शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण स्व. शिवप्रताप सिंह जी की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पूर्व विधायक श्री देवेश्वर सिंह ने अपने साथ बिताये हुए राजनैतिक क्षणों को बाटां और उनके काम करने की तरीके को विस्तार से बताया उन्होने कहा कि आदिवासी नेता के रूप में श्री शिवप्रताप सिंह जी ने अपनी अलग छवि बनाई। अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए वरिष्ठ नेता श्री काशीनाथ तिवारी ने शिवप्रताप जी के साथ किए गए कार्यों को याद किया और कहा कि वास्तव में शिवप्रताप जी सरगुजा के शेर थे। श्री मुरारी लाल बंसल ने अपनी बात कहते हुए कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई, तब पार्टी का प्रचार करने के लिए साईकल से शिव प्रताप जी के साथ मैने अविभाजित सरगुजा का दौरा किया वह क्षण उन्हें जीवन भर याद रहेगा। भाजपा सरगुजा की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए, जिले के महामंत्री अम्बिकेश केशरी ने कहा कि जब मेरी मुलाकात शिवप्रताप जी से हुई तब मैं विद्यार्थी परिषद में काम करता था, उनसे मुलाकात के दौरान उन्होने कहा कि युवाओं को छात्रों के बीच कार्य करने के साथ ही देश सेवा से भी जोड़े ताकि देश उत्तरोत्तर उन्नति कर सके। ऐसी सोच के धनी आज हमारे बीच नही हैं, उनके परिवार को ईश्वर इस दुखः को सहन करने का सम्बल प्रदान करे। अंत में सभी ने दो मिनट का मौन धारण किया। शोक सभा में भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अनुराग सिंह देव, करता राम गुप्ता, राजकुमार बंसल, श्रीमती किरण मिश्रा, श्रीमती माया मिश्रा, अनिल जायसवाल, धनी राम यादव, संजय अग्रवाल, श्रीमती शकुन्ता पाण्डेय, मंजुषा भगत, शैलेश कुमार सिंह, तजिन्दर सिंह बग्गा, आकाश गुप्ता, अजय सिंह, श्रीमती आशा शुक्ला, इन्दु कश्यप, प्रेमलता गुप्ता,मधुसुधन शुक्ला, उमेश अग्रवाल, प्रियंका गुप्ता, विवेक दुबे, विशेष गुप्ता, विकास गुप्ता,कैलाश मिश्रा, नवनीकांत दत्ता, राजेश कश्यप, रिंकु, मनोज गुप्ता, अंजनी दुबे सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।