रायपुर. प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार ने छत्तीसगढ़ को 3 ज़ोन में विभाजित कर दिया है. इन तीनों ज़ोन में जिलों को उनमें मिले कोरोना मरीजों की संख्या के आधार पर विभाजित किया गया है.
इन तीन ज़ोन को रेड ऑरेंज और ग्रीन जोन में विभाजित किया गया है. रेड ज़ोन में उन जिलों को रखा गया है जो इस वक्त को रना हॉटस्पॉट बने हुए हैं. इसके साथ ही ऑरेंज जोन में उन जिलों को रखा गया है जिनमें कोरोना मरीज पाए गए हैं मगर अधिक संख्या में नहीं और ग्रीन जोन में उन जिलों को रखा गया है जिनमें अभी तक कोई भी पुराना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है.
प्रदेश में रेड ज़ोन में केवल कोरबा जिले को रखा गया है. ऑरेंज ज़ोन में रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और बिलासपुर को रखा गया है इसके साथ ही बाकी सभी 23 जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है.