रायपुर
• मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की जनता को किया संबोधित।
#छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन अभी जारी रहेगा: 21 अप्रैल को समीक्षा के बाद परिस्थितियों के अनुरूप लिया जाएगा निर्णय।
#ऐसे जरूरतमंद लोग जिनके पास वर्तमान में किसी कारणवश राशनकार्ड नहीं हैं, उन्हें भी एक माह का राशन निःशुल्क प्रदान किया जायेगा।
#मुख्यमंत्री ने जलाशयों से गांवों के निस्तारी तालाबों के लिए शीघ्र पानी छोड़ने के दिए निर्देश।
#मुख्यमंत्री की पहल एवं निर्देशन में छत्तीसगढ़ के अन्य राज्यों में फंसे 64 हजार 416 श्रमिकों को पहुंचायी गई राहत। तात्कालिक व्यवस्था के लिए 6556 जरूरतमंद श्रमिकों के खाते में 19.12 लाख रूपए किया जमा।
#राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की पेशी की तारीख 21 अप्रैल या उसके आगे की तिथि निर्धारित करने के निर्देश।
#लॉकडाउन में भी तेजी से बनाए जा रहे हैं राशनकार्ड’। अब तक बनाए गए 29,683 नए राशनकार्ड’, परिवार के ’छूटे हुए 44,394 नए सदस्यों के जोड़े गए नाम’।
#छत्तीसगढ़ में आज 1.90 लाख से अधिक जरूरतमंदों को दिया गया निःशुल्क भोजन और राशन।
#राहत शिविरों में रह रहे मेहमान बच्चों की शिक्षा की अभिनव पहल।
#मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के हितग्राहियों को 3 मई तक मिलेगा सूखा राशन।
#परिवहन मंत्री ने बस-ट्रक ऑपरेटर्स संघों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की चर्चा। संघों से प्राप्त सुझावों और मांगों पर विचार उपरांत समस्या के शीघ्र निराकरण के लिए किया आश्वस्त।
#आज कोरोना संक्रमित 4 मरीज हुए डिस्चार्ज, 16 मरीजों का उपचार जारी।