दंतेवाड़ा. तेलंगाना के भद्राचलम से दंतेवाड़ा के तेलम पहुचे एक 30 वर्षीय व्यक्ति की इलाज के दौरान संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. जबकि मृतक व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव आई है. इस मृतक में टीबी के लछण मौजूद थे.
दरअसल 11 अप्रैल को तेलंगाना के भद्राचलम से दंतेवाड़ा के तेलम में आए एक 30 वर्षीय व्यक्ति देवा को खांसी, सर्दी व सांस लेने में तकलीफ थी जिसके बाद उसे जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा में भर्ती कराया गया था. उसकी कोरोना जांच भी कराई गई थी. मगर इलाज के दौरान उस व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गई. उस व्यक्ति कि कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. जिसके बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा जिले के आम जनों से अपील की गई कि वह सभी अपने घरों पर रहे.