कांकेर. कांकेर जिले के निजी स्कूलों को पिछले 3 साल से आरटीई शुल्क नहीं मिला है. जिसके कारण विधायक द्वारा शिक्षा विभाग से आरटीई शुक्ल उपलब्ध करवाने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया.
दरअसल आरटीई के अधीन निजी स्कूलों में अध्यापन कर रहे गरीब बच्चो का शुल्क अब तक नहीं मिला निजी स्कूलों को प्राप्त नहीं हुआ है. स्कूलों का कहना है कि पिछले 3 साल 2017 से 2020 तक की शुल्क राशि बकाया है.
साथ ही स्कूलों द्वारा यह भी कहा गया कि लॉकडाउन की परिस्थिति मे विद्यालयों के शिक्षक, कर्मचारियों का वेतन, वाहनों का किस्त, बिजली बिल, विद्यालय बिल्डिंग किराया देने मे परेशानी का सामना उठाना पड रहा है.
जिसके बाद निजी संस्थाओ ने आरटीई के तहत शासन से प्राप्त राशि जिला शिक्षा कार्यालय से सम्बंधित स्कूलों को देने की मांग की है. जिस संबंध में कांकेर क्षेत्र के विधायक एवं सेवा निवृत्त आईएएस शिशुपाल शोरी द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा ज्ञापन सौंपा गया.