अम्बिकापुर. कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम को लेकर वैश्विक स्तर पर काफी प्रयास किये जा रहे हैं. इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ सरकार भी स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना के संक्रमण के रोकथाम के लिए विभिन्न प्रयास कर रही है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक उपकरण, दवाएं एवं अन्य सामग्री की खरीदी के लिए कैबिनेट मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने अपने विधायक मद से 50 लाख रुपये मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर को उपलब्ध कराया है.
कलेक्टर सरगुजा को लिखे पत्र में उन्होंने अपने विधायक मद से 50 लाख रुपये स्वीकृति का पत्र प्रेषित किया है. उपरोक्त राशि उपलब्ध कराये जाने पर पूर्व जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंह देव, डॉ. अजय तिर्की, अजय अग्रवाल, शफी अहमद, जे.पी.श्रीवास्तव, द्वितेंद्र मिश्रा, राजेश मलिक गुड्डू, विनय शर्मा बंटी, अरविंद सिंह गप्पू, हेमंत तिवारी, हेमंत सिन्हा, नीता विश्वकर्मा ने कैबिनेट मंत्री टी.एस. सिंह देव को धन्यवाद देते हुए. कहा कि निश्चित ही इस राशि से सरगुजा जिले में कोविड-19, कोरोना के रोकथाम के लिए आवश्यक इंतजाम करने में महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी.