रायपुर. प्रदेश में लगातार स्वस्थ हो रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों के कारण छत्तीसगढ़ का पूरे देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में भी परचम लहरा रहा है. देश समेत पूरा विश्व छत्तीसगढ़ के मेडिकल प्रबंधन की सराहना कर रहा है. इसी कड़ी में आज फिर एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो गया जिसके बाद अब छत्तीसगढ़ में सिर्फ एक को रोना पॉजिटिव बचा हुआ है जिसका इलाज जारी है और उम्मीद है कि वह भी बहुत जल्दी स्वस्थ हो जाएगा.
सीएम भूपेश बघेल ने इस संबंध में ट्विटर पर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि –
सतर्कता और सावधानी से बड़ा कोई हथियार नहीं है. हमने #COVID-19 पर समय रहते कार्रवाई की. लॉक-डाउन समय पर किया और उसे सख़्ती से लागू किया.
उसी का नतीजा है कि हमारे यहा सारे टेस्ट नेगेटिव मिल रहे हैं. हम साथ मिलकर ही इस संकट से निपट सकते हैं.
ट्विटर पर इस ट्वीट के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तबलीगी जमात के लोग जिनका कोरोना टेस्टिंग के लिए सैंपल लिया गया था उनकी रिपोर्ट को भी अपने पोस्ट के माध्यम से जनता के सामने रखा है.