गरियाबंद. जिले में एक तेंदुए द्वारा बच्चे पर घातक हमला करने का मामला सामने आया है. जिसमें बच्चे को काफी चोटें आई हैं. इस वक्त बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
दरअसल गरियाबंद जिले का एक 7 वर्षीय बालक कीर्तन ध्रुव अपने घर के समीप महुआ के झाड़ के नीचे महुआ बीनने गया हुआ था. तभी अचानक एक तेंदुए के द्वारा उस पर हमला कर दिया गया. तेंदुआ के हमले से बच्चा बुरी तरह घायल हो गया है. जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है.
आज सुबह 6 बजे महुआ बिन रहे बच्चे के ऊपर तेंदुआ ने घातक हमला किया था.बच्चे के चेहरा हाथ और जांघ में चोट लगी है. बताया जा रहा है कि लोगों ने बच्चे की चीख सुनकर उसके तरफ हल्ला करते हुए दौड़े, तब तेंदुआ जंगल की ओर भाग निकला और बच्चे की जान बच गई. गरियाबंद जिला मुख्यालय के चारो ओर 10 किलोमीटर की दूरी में तेंदुआ अक्सर मवेशियों का शिकार करने आता ही रहता है.