Breaking : शासन के आदेश को नजरअंदाज करना पड़ा महंगा…नप गये 4 कमर्चारी.. कलेक्टर झा ने जारी किया आदेश.. अब रहेंगे अटैच!..

बलरामपुर.(कृष्णमोहन कुमार)..कलेक्टर संजीव कुमार झा ने जिले रामचंद्रपुर विकासखण्ड में पदस्थ 1 सहायक शिक्षक (एलबी)व 2 शिक्षक (एलबी) तथा वाड्रफनगर विकासखण्ड में पदस्थ 1 सहायक शिक्षक (एलबी) को कार्य मे लापरवाही बरतने के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उन्हें खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अटैच कर दिया है..

बता दे कि कोविड 19 के संक्रमण को देखते हुए एहतियात के तौर पर लॉक डाउन की स्थिति में प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को मध्यान्ह भोजन की सामग्री चावल -दाल उनके के घरों में पहुँचाने के आदेश दिए थे..लेकिन कलेक्टर संजीव कुमार झा को शिकायत मिली थी..की रामचंद्रपुर विकासखण्ड के ग्राम चुमरा प्राथमिक शाला ,पूर्व माध्यमिक शाला तथा पूर्व माध्यमिक शाला ग्राम डूमरपान तथा वाड्रफनगर विकासखण्ड के ग्राम मझौली प्राथमिक शाला में शासन के उस आदेश की अव्हेलना करते हुए छात्र-छात्राओं व उनके परिजनों को शाला परिसर में ही बुलाकर मध्यान्ह भोजन की सामग्री चावल-दाल वितरित की जा रही है..जिसके चलते शाला परिसर भीड़-भाड़ वाले इलाके में तब्दील हो जा रहा है..

वही कलेक्टर संजीव कुमार झा ने शिकायत के आधार पर रामचंद्रपुर विकासखण्ड के ग्राम चुमरा प्राथमिक शाला में पदस्थ प्रभारी प्रधान पाठक सहायक शिक्षक (एलबी) इफ्तेखार आलम,पूर्व माध्यमिक शाला चुमरा में पदस्थ प्रभारी प्रधान पाठक शिक्षक (एलबी) सरवरे आलम,व रामचंद्रपुर विकासखण्ड के ही ग्राम डूमरपान पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ प्रभारी प्रधान पाठक शिक्षक (एलबी) देवेंद्र प्रसाद गुप्ता को निलंबित करते हुए ..खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय रामचंद्रपुर में अटैच कर दिया है..इसी क्रम में वाड्रफनगर विकासखण्ड के ग्राम मझौली प्राथमिक शाला में पदस्थ प्रभारी प्रधान पाठक सहायक शिक्षक (एलबी) श्रीमती सरोजवाला मिश्रा को भी निलंबित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय वाड्रफनगर में अटैच कर दिया है..