रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 27 मार्च को एम्स रायपुर के डायरेक्टर डाॅ. एन.एम. नगरकर के टेलीफोन पर बात कर एम्स में भर्ती कोराना पीड़ित मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनका हाल-चाल जाना. एम्स के डायरेक्टर डाॅ. एन.एम. नगरकर ने मुख्यमंत्री को बताया कि कोरोना वायरस के पीड़ित एम्स में भर्ती सभी मरीज की स्थिति सामान्य है. एम्स प्रबंधन द्वारा उनका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए एम्स में सभी आवश्यक तैयारी पूरी है.
कोरोना वायरस को लेकर सरकार काफी सतर्क दिखाई दे रही है. बता दें कि एम्स रायपुर में लंदन से लौटी हुई कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज भी चल रहा है. साथ ही दो अन्य मरीजों का इलाज चल रहा है क्योंकि रायपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3 हो चुकी है और प्रदेश कोरोना वायरस के तीसरे स्टेज पर पहुंच चुका है. जिसके बाद शासन प्रशासन द्वारा पल-पल की खबरों पर नजर रखी जा रही है.