रायपुर. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने अब तक की प्रदेश में कोरोना की स्थिति की जानकारी दी है. जिसमें अब तक 289 सेम्पल लिए जा चुके है. जिसमे 6 पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने यह मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक विश्व भर में कोरोना पीड़ितों की संख्या हुई 4,16,686 है. वहीं अब तक 18,589 लोगों की हो मौत हो चुकी है. वही भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 593 पहुंच चुकी है. जबकि 13 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
वहीं सिर्फ छत्तीसगढ़ में अब तक 289 लोगों का सैंपल लिया गया है. जिसमें 260 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जबकि 6 लोग पाए गए कोरोना पॉजीटिव पाए गए है. जिसमें अकेले राजधानी रायपुर में 3 मरीज मिले है. जबकि राजनांदगांव, बिलासपुर और दुर्ग में 1-1 मरीज पाए गए हैं. 25 मार्च को प्रदेश में सर्वाधिक 57 सैंपल प्राप्त हुए जिनमें से 34 की रिपोर्ट आई थी. सभी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई. जबकि 23 सेंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है.