सूरजपुर..(आयुष जायसवाल)..कल से चैत्र नवरात्र शुरू हो रहा है. कोरेना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सारे धार्मिक स्थलों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. चूंकि जिले का प्रसिद्ध देवी धाम कुदरगढ़ है. यहां हर वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु पूजा करने आते है. लेकिन जिला प्रशासन ने इस वर्ष कुदरगढ़ धाम में पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है.. और कलेक्टर दीपक सोनी ने लोगो से कुदरगढ़ मेला नही जाने की और घर मे ही पूजा करने की अपील की है.
हालांकि माता के पूजा के लिए वहां के बैगा विधिवत पूजा कराएंगे. जिसके दर्शन के लिए इस बार जिला प्रशासन ने डिजिटल दर्शन की व्यवस्था की है. जिसके लिए फेसबुक, ट्विटर व इंस्टाग्राम के हमर सुरजपुर पेज पर लाइव देख सकते है. जिसका लिंक नीचे दिया गया है.
कुदरगढ़ी माता का चैत्र नवरात्रि के अवसर पर लाईव दर्शन संबंधित लिंक से जुड़कर कर सकते है…
रोजाना प्रातः 7 बजे
रोजाना संध्या: 6 बजे
फेसबुक लिंक –
https://www.facebook.com/317723532190498/
ट्विटर लिंक –
https://twitter.com/HamarSurajpur
इंस्टाग्राम लिंक –
https://www.instagram.com/hamarsurajpur/
जिला प्रशासन सूरजपुर
माँ बागेश्वरी लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ (ओड़गी) सूरजपुर, छत्तीसगढ़