प्रदेष कांग्रेस प्रवक्ता महेन्द्र छाबड़ा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हुये नसबंदी कांड में 17 महिलाओं की मौत हो गई। 50 से अधिक महिलायें गंभीर रूप से जीवन मौत से संघर्ष कर रही है। प्रदेष में सरकार की लापरवाही के कारण मार्मिक इतनी बड़ी घटना हो गई कहां है राष्ट्र सेवक संघ (त्ैै) क्यों मौन है। समय-समय पर हर मामले मे बयानबाजी करने और भाजपा के मार्गदर्षन बनने का दावा करने वाले राष्ट्रवाद का दंभ भरने वाले और जन सेवा की बातें करने वाले संघपरिवार के लोग रहस्यपूर्ण चुप्पी क्यों धारण किये? अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने से क्यों भाग रहे है? नसबंदी षिविर में उपयोग की गयी। दवाईयों में जहर होने की पुष्टि हो गई, मुख्यमंत्री और मंत्री को सामूहिक जिम्मेदारी से क्यों बचाया जा रहा है? जनता जानना चाहती है क्या यही राष्ट्रवाद है? प्रदेष कांग्रेस प्रवक्ता महेन्द्र छाबड़ा ने तरह प्रदेष के सभी सामाजिक संगठन विषेषकर महिलाओं के संगठनों से अपील है कि वे सामने आकर इस आपराधिक घटना का विरोध खुलकर करें।
नसबंदी कांड में आरएसएस की संदेहास्पद चुप्पी – कांग्रेस
रायपुर 25 नवंबर 2014