रांची. झारखंड विधानसभा में राहुल गांधी को पप्पू कहे जाने पर जमकर हंगामा हुआ. पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक सीपी सिंह ने सदन के अंदर राहुल गांधी को पप्पू कह दिया. जिसके बाद कांग्रेस और भाजपा विधायकों में तीखी बहस हुई. हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने सदन की कार्यवाही पहले 12 फिर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
सीपी सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने पूर्व मंत्री को कोरोना प्रसाद सिंह नाम दे दिया. उन्होंने कहा कि सीपी सिंह को इलाज की जरूरत है. जस्टिस गोगोई की राज्यसभा सदस्यता पर इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा ने गलत परंपरा की शुरुआत की है.
मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि सीपी सिंह को अपने बयान पर सदन में खेद प्रकट करना चाहिए. हालांकि सीपी सिंह ने सदन में सफाई देते हुए कहा कि यदि किसी को उनके शब्द से तकलीफ है, तो महाधिवक्ता से लीगल परामर्श ले लें. मैं अपने बयान पर कायम हूं. टूट सकता हूं, लेकिन झूक नहीं सकता. मैंने कोई असंसदीय बात नहीं की.