जांजगीर-चाम्पा.. जिले के स्वास्थ्य महकमे में उस समय हड़कम्प मच गया जब आज एसीबी की बिलासपुर इकाई की टीम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में दबिश दी और कार्यालय के एक लिपिक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा. बहरहाल इन पंक्तियों के लिखे जाने तक एसीबी की कार्यवाही जारी है.
दरअसल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पदस्थ लिपिक भरत लाल साहू को 15 सौ रुपये की रिश्वत लेते एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पकड़ा है. लिपिक भरत लाल साहू दस्तावेजों में सुधार के नाम पर प्रार्थी से रिश्वत की मांग कर रहा था. जिसकी जानकारी उसने एंटी करप्शन ब्यूरो में की थी.. और एसीबी ने शिकायत की तस्दीक करने के बाद आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में दबिश दी थी.