लग्जरी गाड़ियों में बकरा-बकरी की तस्करी का हुआ भंडाफोड़..8 आरोपी गिरफ्तार..2 चार पहिया वाहनों समेत 8 नग बकरी जप्त.. उड़ीसा और झारखंड में होती थी खपत!..

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..पुलिस ने आज उसके लिए परेशानियों का सबब बन चुके बकरा -बकरी चोरी और बैटरी चोरी के मामलों का खुलासा किया है..पुलिस ने एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है..वही पुलिस ने 2 लग्जरी चार पहिया वाहनों को जप्त किया है..

बता दे कि जिले के बलरामपुर, राजपुर,शंकरगढ़, व डवरा चौकी,गणेशमोड चौकी,विजयनगर चौकी में दर्ज बकरा -बकरी व बैटरी चोरी के मामलों का पटाक्षेप किया है..पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज रतन लाल डांगी के मार्गदर्शन व पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा के निर्देशन में पुलिस ने इस मामले में 19 वर्षीय चंदनदास पिता नकुल पनिक ग्राम काराबेल थाना सीतापुर जिला सरगुजा,19 वर्षीय कलामुद्दीन अंसारी पिता जसमुद्दीन ग्राम दहेजवार थाना बलरामपुर,32 वर्षीय अजय मरावी पिता दिल साय ग्राम बिरिमकेला थाना बतौली जिला सरगुजा, मजबुला अंसारी पिता ओहाब ग्राम बिमड़ा थाना बगीचा जिला जशपुर,32 वर्षीय रामप्रसाद सिदार पिता चन्द्र सिदार ग्राम नकना थाना सीतापुर जिला सरगुजा,35 वर्षीय कलिंदर पिता शंकर गोड़ ग्राम बिरिमकेला थाना बतौली जिला सरगुजा,30 वर्षीय जलिन्दर पिता शंकर गोड़ बिरिमकेला थाना बतौली जिला सरगुजा,21 वर्षीय महताब आलम पिता शाहबुद्दीन ग्राम बगडोल थाना बगीचा जिला जशपुर शामिल है..पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से डस्टर वाहन क्रमांक सीजी 12 ए एन 7776,एक्सयूवी वाहन क्रमांक सीजी 15 एएफ 1111, व 8 नग बकरी बरामद की है..

पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा के मुताबिक जिले के विभिन्न थाना और चौकी क्षेत्रो हो रही चोरी की इन घटनाओं में संलिप्त आरोपियों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को 5-5 हजार ईनाम देने की घोषणा की थी..और पुलिस ने अपने मुखबिरों को एक्टिव किया था..इसके अलावा पुलिस गिरफ्त में आये 6 आरोपी चोरी,बलात्कार जैसे मामलों में पहले ही जेल में निरुद्ध रहे है..

दरअसल बीती रात एसपी टीआर कोशिमा को सूचना मिली थी..की कुछ लोग संदिग्ध अवस्था मे चार पहिया वाहनों में बकरी और बकरा का परिवहन कर रहे है..जिसके बाद पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा ने जिले सभी थाना और चौकी क्षेत्रो में नाकेबंदी की कार्यवाही की थी..और पुलिस ने दो लग्जरी चार पहिया वाहनों में बकरा-बकरी की तस्करी करते आरोपियों को गिरफ्तार किया है..

वही पुलिस अब पकड़े गए गिरोह के अन्य सदस्यों की पतासाजी में जुटी हुई है..