जांजगीर-चांपा 20 नवंबर 2014
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन प्रयोजनार्थ जिले में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के प्रथम चरण की जांच का कार्य जिला निर्वाचन कार्यालय में किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओ.पी. चौधरी ने आज निर्वाचन कार्यालय में ई0व्ही0एम0 की प्रथम चरण की जांच कर जायजा लिया और जांच के लिए हैदराबाद से आए इंजीनियर्स से आवश्यक जानकारी ली। प्रथम चरण की जांच में ई.सी.आई.एल. हैदराबाद के इंजीनियर्स श्री डी.राकेश कुमार, श्री बी. भाष्कर के साथ डिप्टी कलेक्टर आशीष टिकरिहा, सहायक अभियंता शशांक सिंह, मास्टर ट्रेनर्स डॉ. के.पी. कुर्रे, डॉ. आर.के. जाटवर, उप अभियंता श्री व्ही.पी. वर्मा, श्री पी.एल. साहू, श्री जी.पी. पांडेय, श्री व्ही.के. सूर्यवंशी शामिल हैं। नगरीय निकाय निर्वाचन प्रयोजनार्थ जिले में कुल 660 नग बैलेट यूनिट तथा 370 नग कंट्रोल यूनिट राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त हुए हैं, जिसकी प्रथम चरण की जांच यहां की जा रही है।