बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार ) जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के रूप में जाने -जाने वाले सामरी थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा सड़क निर्माण में लगे 7 वाहनों में आगजनी का मामला सामने आया था..और खुद जिले के पुलिस कप्तान टीआर कोशिमा दलबल समेत घटनास्थल पर पहुँचे थे..जिसके बाद पुलिस नक्सलियों पर नकेल कसने की कवायद में जुटी हुई है..वही पुलिस ने सामरी थाने में नक्सली मृत्युंजय के दस्ते के विरुद्ध आईपीसी और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है..और सड़क निर्माण के कार्य को एकबार फिर से शुरू करने की कोशिश की जा रही है..क्षेत्र में सर्चिंग गस्त बढ़ाई गई है..
दरअसल सामरी थाना क्षेत्र के सबाग से चुनचुना पहुँच मार्ग का काम पिछले एक साल से जारी है..और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हो रहे सड़क निर्माण के लिए सुरक्षा के लिहाज से बन्दरचुआ में फोर्स का कैम्प भी स्थापित किया गया है..और कैम्प से ठीक 5 किलोमीटर की दूरी पर नक्सलियों ने 17फरवरी की सुबह 10.30 से 11.00 बजे के बीच सड़क निर्माण में लगे मिक्चर मशीन से लेकर जेसीबी समेत टिप्पर में आगजनी की घटना को अंजाम दिया था..
जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया है..उससे तो यही प्रतीत हो रहा है..की नक्सलियों ने पहले घटनास्थल की अच्छी तरह से रेकी की थी..और पुलिस जवानों के मौके पर पहुँचने से ठीक पहले नक्सली मौके से फरार होने में कामयाब रहे..जिसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में सर्चिंग गश्त बढ़ाते हुए नक्सलियों के दस्ते के सम्बंध में जानकारी जुटाने में लगी हुई है..यही नही पुलिस ने सामरी थाने में नक्सली मृत्युंजय के दस्ते के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25,27 तथा आईपीसी की धारा 147,148,149,341,365,394,427,435 के तहत मामला दर्ज किया है..
बता दे कि सबाग से चुनचुना तक 22 किलोमीटर सड़क निर्माण का कार्य रुक -रुक कर कराया जा रहा है..और जिले के नक्शे में सामरी थाने का यह क्षेत्र लाल आतंक के रडार पर है..जहाँ पड़ोसी राज्य झारखंड से नक्सलियों के आमद रफ्त की खबरे मिलती रही है..और नक्सली इस क्षेत्र में घुसपैठ कर अपनी पैठ जमाने की फिराक में है..और दिनदहाड़े सड़क निर्माण में लगे वाहनों में आगजनी कर दहशत पैदा करने की नक्सलियों की रणनीति ने पुलिस को खुली चुनौती दे दी है..
बहरहाल सड़क निर्माण का कार्य पूर्णता की ओर है..लेकिन बीच -बीच मे नक्सलियों व शरारती तत्वों द्वारा व्यवधान उतपन्न करने से सड़क निर्माण का कार्य गति नही पकड़ पा रहा है..