अम्बिकापुर। हर गांव मे एक चौकीदार यानी की कोटवार होता है। जो गांव मे सरकार की योजनाओ की मुनादी के साथ ही जनता और लगभग सभी विभाग के बीच सेतु का काम करते हैं। लेकिन आजादी के समय से पुस्तैनी रूप से हर गांव मे तैनात कोटवार की मागं पर आज तक किसी ने नहीं ध्यान दिया। जिसको लेकर कोटवार संघ एक बार फिर लामबंद हो रहा है।
दरअसल आज सरगुजा संभाग के सभी जिलो के कोटवार संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर पहंचे। जो समान काम समान वेतन के साथ पेंशन निधी की मांग कर रहे है, हालाकि उनकी ये मांग पिछले कई दशको से जारी है, लेकिन आज तक इनको महज 4 हजार रूपए मासिक मानदेय के सहारे ही जीवन यापन करना पड रहा है, अर्ध शासकीय कर्मचारी का तमगा लिए कोटवार आज अपने आप को ठगा महशूश कर रहे हैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लेकर देश के प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर ये समान काम समान वेतन की मांग कर रहे है। और जल्द ही उनकी मांग ना माने जाने पर ये कोटवार अनिश्चित कालीन हडताल औऱ धरना प्रदर्शन की बात कर रहे है।