विडियों : वेतन विसंगति दूर करने अपनी मांग को लेकर मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम लिपिक संघ ने ज्ञापन सौंपा…

जांजगीर.चाम्पा । छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के तत्वाधान में 17 फरवरी 2020 को प्रांतीय अध्यक्ष रोहित तिवारी के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले के लिपिकों द्वारा कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम पर वेतन विसंगति दूर करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन द्वारा मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव महोदय को लिपिकों के वेतन विसंगति दूर किए जाने हेतु दिनांक 17 फरवरी 2019 को बिलासपुर में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा का स्मरण कराया गया जिसमें उन्होंने संघ को आश्वासन दिया था कि अगले बजट सत्र में लिपिकों की वर्षों से चली आ रही वेतन विसंगति को दूर किया जाएगा आज जबकि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है परंतु लिपिकों को किसी भी प्रकार का लाभ शासन द्वारा नहीं नहीं दिया गया है परिणाम स्वरूप लिपिक संघ पुनः आंदोलन की राह पर है आगामी दिनों में विधानसभा के सत्र के दौरान आंदोलन के अगले चरण में प्रदेश भर के लिपिक प्रतिदिन 02 पोस्ट कार्ड क्रमशः मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिवों के नाम अपनी मांगों के समर्थन में पोस्ट करेंगे आज के आयोजन में मुख्य रूप से संघ के संभागीय संरक्षक सिद्धार्थ वर्माए जिला अध्यक्ष संतोष तिवारी, प्रदेश सचिव प्रवीण दुबे, जिला सचिव उज्ज्वल तिवारी, जिला संगठन सचिव नरेन्द्र सिंह, जिला सह सचिव द्वव सतीश यादव, आर के करियारे, जिला संरक्षक के के पाण्डेय, जिला सचिव महिला प्रकोष्ठ, श्रीमती लता पकवासा, तहसील अध्यक्ष सर्व विशाल वएवं अन्य उपस्थित थे।

विडियों : –