श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में आतंकियों ने सीआरपीएफ की एक गाड़ी को निशाना बनाकर हमला किया. इसके बाद हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया. मुठभेड़ में घायल एक आतंकी की बाद में मौत हो गई. इस एनकाउंटर में एक सीआरपीएफ जवान भी शहीद हो गया. इस मुठभेड़ में शहीद होने वाले सीआरपीएफ जवान का नाम जीडी रमेश रंजन है. वह बिहार के आरा जिले के रहने वाले थे.
ये हमला श्रीनगर के पारिम पोस्ट के पास हुआ. श्रीनगर बारामूला रोड पर बुधवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस पार्टी पर हमला किया. सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए और एक आतंकी घायल हो गया. बाद में अस्पताल में उसकी भी मौत हो गई.
श्रीनगर के लावेपोरा इलाके के परीम पोरा चेक पोस्ट पर अचानक फायरिंग की आवाज सुनी गई थी. जिसके तुरंत बाद सीआरपीएफ के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया. बताया जा रहा है कि इलाके में कुछ और आतंकी छिपे हो सकते हैं. सीआरपीएफ आसपास सर्च ऑपरेशन चला रही है.