‘सीपीआई ने भाजपा के साथ गठबंधन किया’ .. ऐसा कहकर फ़िर सुर्ख़ियों में आया यह नेता!..

सुकमा. प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में संपन्न हो चुका है जिसमे ज्यादातर जगहों में कांग्रेस की लहर देखने को मिली..और कांग्रेस की इस जीत को लेकर आश्वस्त प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने सभी निर्वाचित प्रत्याशियों को बधाई दी..और कहा की बिना डर और भय के चुनाव संपन्न हुआ. जिसके लिए जिला प्रशासन और सुरक्षा में लगे जवान बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा की जनता ने सरकार के कार्यों पर मुहर लगाईं है. इसके साथ ही मंत्री लखमा ने सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को जनता के हित में काम करने की सलाह दी.

इसी दौरान मंत्री कवासी लखमा ने एक बयान दिया..उन्होंने कहा की पंचायत चुनाव में भाजपा और सीपीआई ने गठबंधन कर चुनाव लड़ा था..और किसी भी प्रान्त या देश में सीपीआई, कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ती है. लेकिन यहाँ सीपीआई ने भाजपा के साथ गठबंधन किया है. लेकिन जनता ने इस गठबंधन को नकार दिया है..और जनपद और जिला पंचायत में हमारी जीत हुई है.