भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड में रचा इतिहास.. T-20 सीरीज में 5-0 से किया क्लीन स्वीप

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के शुरुआती चारों मुकाबलों की तरह पांचवें T-20 मैच में भी दर्शकों को भरपूर रोमांच देखने को मिला. पल-पल बदलते इस रोमांचक मुकाबले में भी बाजी भारतीय टीम के हाथ लगी. 07 रनों की जीत के साथ ही टीम इंडिया पांच मैचों की T-20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई. इसके अलावा भारतीय टीम ने पहली बार न्यूजीलैंड में T-20 सीरीज जीत का इतिहास भी रच दिया. दिलचस्प बात है कि साल 2018 के अपने पिछले दौरे में भारतीय टीम को तीन मैचों की T-20 सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था.

T-20 क्रिकेट का रोमांच अब खत्म हो गया है और अब भारत-न्यूजीलैंड की टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक-दूसरे का सामना करेंगी. सीरीज का पहला वनडे पांच फरवरी को हैमिल्टन में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला आठ फरवरी को आकलैंड में होगा. वहीं तीसरे मैच में दोनों टीमें 11 फरवरी को माउंट मोंगानुई में आमने-सामने होंगी. इसके बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी होगी, जिसका पहला मुकाबला 21 फरवरी से वेलिंगटन में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 29 फरवरी से क्राइस्टचर्च में होगा.