दुर्ग
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री सुनील जैन ने जन्म पंजीयन के लिए चलाए जा रहे जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर आज कार्यालय कलेक्ट्रेट से रवाना किया। जागरूकता रथ जिले के विभिन्न शहरों में जाकर आमजनों को बच्चें के जन्म का पंजीयन के लिए जागरूक करेगा। यह जागरूकता रथ आज दुर्ग के विभिन्न वार्डो में जाकर जारूकता का संदेश देगी। इसी प्रकार 16 नवंबर को भिलाई में, 17 नवंबर को कुम्हारी में , 18 नवंबर को धमधा एवं 19 नवंबर को पाटन जाएगी। आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय तथा यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में जन्म-मृत्यु पंजीयन एवं बच्चों के टीकाकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने प्रत्येक जिले में आमजनों को जागरूक किया जा रहा है।
प्रत्येक बच्चें के जन्म का पंजीयन आवश्यक है। बच्चें का पंजीयन प्रथम प्रमाण पत्र होता है, जिसके आधार पर उन्हें कानूनी पहचान और भविष्य में सरकारी सुविधाओं का लाभ मिलता है। जन्म से 21 दिन के अंदर बच्चें का पंजीयन आवश्यक है। इस दौरान जिला योजना संाख्यिकी अधिकारी सुश्री प्राची मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ. जे.पी. मेश्राम, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं जागरूकता रथ के संयोजक उपस्थित थे।