बलरामपुर… जिले में कल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान होने वाला है..और इस चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है…प्रत्याशी गाँव -गाँव पहुँच ग्रामीण मतदाताओं से अपने पक्ष में वोंट देने की मांग करते देखे जा रहे है..इसी ग्राम लुर्गीकला के ग्रामीणों का एक समूह आज निर्वाचन दफ्तर आ पहुँचा था..जिसमे महिलाएं भी शामिल थी..और वजह थी थाना प्रभारी की शिकायत ..जिसको गम्भीरता से लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है..
दरअसल जिन ग्रामीणों का जत्था आज जिला निर्वाचन कार्यालय पहुँचा था..वे चलगली थाना क्षेत्र के ग्राम लुर्गीकला के निवासी थे..और वे निष्पक्ष रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सुरक्षा की मांग कर रहे थे..
ग्रामीणों का आरोप था कि..कल गांव के सरपंच पद के प्रत्याशी शंकर प्रसाद के पक्ष में वोंट मांगने को लेकर उसके समर्थक ग्रामीणों के सम्पर्क में थे,और शराब तथा बाट रहे थे..इसी बीच दोनो पक्षो में तीखी नोकझोंक हुई..और इस बात की सूचना पीड़ित पक्ष ने चलगली थाना प्रभारी प्रद्युमन तिवारी से दूरभाष के जरिये की थी..मगर थाना प्रभारी ने उनकी उस शिकायत को ना केवल नजर अंदाज किया ..बल्कि देर रात सरपंच प्रत्याशी शंकर प्रसाद के समर्थकों के साथ गांव पहुचकर ग्रामीणों से गाली गलौच की..और महिलाओं से बदसलूकी की..
बता दे कि इस क्षेत्र में कल मतदान होने है..ऐसे में जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव झा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए..अपने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है..और इस मामले पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है..