सूरजपुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लोकतंत्र के महापर्व का पहले चरण का मतदान आज जिले के सूजरपुर विकासखंड के 250 मतदान केन्द्रों एवं विकासखंड भैयाथान के 133 मतदान केन्द्रों पर शांति व निर्विघ्न रूप से चल रहा है. इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा आज 07 बजे मतदान प्रारम्भ होने से लेकर अभी भी मतदान केन्द्रों का जायजा, सुरक्षा व्यवस्था सहित मतदान केन्द्रों पर पहुॅचें मतदाताओं का उत्साहवर्धन कर रहें हैं. मतदान केन्द्रों के निरीक्षण में दिव्यांगों के लिए व्यवस्था एवं मतदान केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिष्चित करते हुए कलेक्टर श्री सोनी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी मतदाताओं से नैतिक मतदान करने कहा और अपने बुजुर्गो और दिव्यांगों को मतदान केन्द्र लाने भी अपील किया है.
इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्र नमदगिरी, पर्री, झांसी, बसदेई, बसदेई गोंडपारा, सिरसी, भैयाथान एवं सत्यनगर का दौरा कर निरीक्षण किया. दोपहर 01 बजे तक की प्राप्त जानकारी अनुसार 50 प्रतिषत मतदान केन्द्रों में दर्ज किया गया है. अभी तक किये गये दौरे में सभी व्यवस्था संतोशजनक पाई गई एवं मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रहा है.
आयोग से जारी सेल्फी प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर मतदाता ले रहें भाग-पंचायत मतदान के पहले चरण में मतदाताओं का उत्साह सुबह से लेकर अभी तक मतदान केन्द्रों पर उमड़ी भीड़ व दोपहर 01 बजे तक हुए 50 प्रतिषत् मतदान ने निर्वाचन आयोग के दिषा निर्द्रेश पर कलेक्टर दीपक सोनी के द्वारा अधिक से अधिक मतदान करने के लिए आयोजनों का परिणाम केन्द्रो पर दिख रहा है, इसके साथ-साथ निर्वाचन आयोग के द्वारा सेल्फी जोन में ली गई बेस्ट सेल्फी प्रतियोगिता पर काफी संख्या में लोगों ने अपनी फोटो अपलोड कर रहे हैं जिसे देखा जा सकता है.