बलरामपुर..जिले के बरियो चौकी क्षेत्र में 28 दिसम्बर को ग्राम अमडीपारा के कब्रिस्तान के पास एक महिला की लाश मिली थी..जिसकी शिनाख्त गांव की ही संगीता अगरिया के रूप में की गई थी..और संगीता के परिजनों की सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था..वही पुलिस एसपी टीआर कोशिमा,एडिशनल एसपी प्रशांत कतलम के निर्देशन व डीएसपी मुख्यालय एनएल धृतलहरे के मार्गदर्शन में संगीता के सम्बंध में ग्रामीणों से पूछताछ में जुटी थी..और इस मामले में संगीता के प्रेमी शत्रुघ्न राम टेकाम को पूछताछ के लिए तलब किया था..पूछताछ में शत्रुघ्न ने संगीता की गला दबाकर हत्या करने की बात स्वीकार करते हुए ..बताया कि संगीता ने उसे बगैर बताये शादी कर ली थी..जिसके चलते उसने संगीता की हत्या कर दी ..
दरअसल बरियो चौकी में 17 दिसम्बर को 22 वर्षीया संगीता के परिजनों ने 15दिसम्बर से संगीता के गुम हो जाने की सूचना दी थी..और पुलिस ने गुम इंसान कायम करते हुए संगीता की तलाश शुरू की थी..इसके अलावा संगीता के परिजन भी उसकी तलाश में थे..इसी दौरान 28 दिसम्बर को संगीता की लाश गाँव के जंगल मे मिलने की सूचना उसके परिजनों ने पुलिस को दी..और पुलिस ने मौके पर पहुँच फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को शव परीक्षण व घटना स्थल के लिए बुलाया था..जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था..और पुलिस संगीता के सम्बंध में ग्रामीणों से पूछताछ में जुटी थी..इसी दौरान संगीता के प्रेमी शत्रुघन ने संगीता की हत्या करने की बात कबूल कर ली..
प्रेमिका के शादी करने से था नाराज..
मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी प्रशांत कतलम ने बताया कि..संगीता अगरिया का 2 वर्ष पूर्व अम्बिकापुर में शादी हुआ था..लेकिन संगीता ने अपने पहले पति को शादी के सालभर में छोड़ कर मायके आमडीपारा आ गई थी..इस दौरान शत्रुघन और उसके बीच प्रेम सम्बन्ध स्थापित हो गया था..इसी बीच 6 माह पूर्व संगीता की दूसरी शादी कोरबा में हुई थी..जिससे उसका प्रेमी उससे नाराज था..और बदला लेने की नीयत से 15 दिसम्बर को घर से शौच के लिए निकली संगीता की गला दबाकर हत्या कर दी..