रायपुर. छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में संयुक्त रूप से ED ने छापा मारा है. रायपुर के शराब कारोबारी सुभाष शर्मा के ठिकानों पर ED की कार्रवाई जारी है. सुभाष शर्मा और उसके सहयोगियों के रायपुर स्थित 8 और इंदौर स्थित एक ठिकाने पर सर्च की कार्रवाई की जा रही है. अब तक की जांच में ED को लेनदेन का विवरण, सम्पति के दस्तावेज, पावर ऑफ अटॉर्नी के संबंध में दस्तावेज मिले हैं. जांच के दौरान 15 लाख रुपये नगद भी पाए गए हैं. पूरी जांच होने के बाद कई अहम खुलासे हो सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक, सुभाष के करीबी आर्किटेक्ट रोहित वर्मा, मैनेजर संतोष सिंह और उद्योगपति संजय चौधरी के ठिकाने भी जांच में शामिल किए गए हैं. अब तक 100 करोड़ रुपये के गबन का खुलासा हुआ है. सुभाष शर्मा ने अपने एक कारोबारी मित्र विक्रम राणा की जमीन फर्जी तरीके से गिरवी रखकर पंजाब नेशनल बैंक से लोन लिया था. साथ ही उससे 30 अलग-अलग कारोबार खड़ा किया था. लोन के पैसे से उसने ऑडी कार भी खरीद ली थी.