मुंबई. प्याज की लगातार बढ़ती कीमतों के बाद अब बदमाशों की नजर प्याज पर आ टिकी है. एक के बाद एक देशभर से प्याज की चोरी संबंधी खबरें आ रही हैं. एक दिन पहले लखनऊ में हुई प्याज और लहसुन की चोरी के बाद अब मुंबई में चोरों ने प्याज की बोरियों पर हाथ साफ किया. लेकिन दोनों ही आरोपी CCTV कैमरे में कैद हो गए और फुटेज के आधार पर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार वारदात मुंबई के डोंगरी इलाके में हुई. यहां पर दो दुकानदारों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई की देर रात उनकी दुकानों में सेंध मारकर प्याज की चोरी कर ली गई. व्यापारियों ने बताया कि चोरी किए गए प्याज की कीमत करीब 21,160 रुपये है. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की. इस दौरान दुकान के बाहर लगे CCTV की फुटेज देखने पर देर रात दो लाेग दुकान में घुसते दिखाई दिए. इस आधार पर पुलि ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.