राजनांदगांव में खेलने वाले कई खिलाड़ियों प्रसिद्धि पाई -सांसद श्री यादव
आज शहर के दिग्विजय स्टेडियम में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 59वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ सांसद श्री मधुसूदन यादव के मुख्य आतिथ्य में हुआ। राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में देश के 27 रायों के 549 बालक तथा 500 बालिका खिलाड़ी भाग ले रहे है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद श्री मधुसूदन यादव ने कहा कि राजनांदगांव की भूमि शुरू से ही खेल की नर्सरी एवं संस्कार भूमि भी है तथा यहां खेलने आये कई खिलाड़ियों ने खेल के क्षेत्र मंे यश अर्जित किया है। श्री यादव 59वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में शामिल हुए खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि हम सबका सौभाग्य है, कि राजनांदगांव को बास्केटबाल, ताईक्वाण्डों एवं चाईक्वाण्डों का मेजबानी करने का अवसर मिला है। श्री यादव ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आप सभी खिलाड़ी जीतने के लिए खेलेगे। उन्होंने कहा कि आज से लगभग 75 वर्ष पूर्व हाकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद राजनांदगांव खेलने आये थे। श्री यादव ने कहा कि राजनांदगांव में खेलने आये नयन मोगिंया व अन्य कई खिलाड़ी राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ठ पहचान बना चुके है। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव शहर में तीन बार रणजीत ट्राफी मैच का आयोजन हो चुका है।
इस अवसर पर सांसद श्री यादव ने कहा कि राजनांदगांव के शहर के अनेक खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के लिए प्रतिनिधित्व कर चुके है। श्री यादव ने कहा कि राजनांदगांव की पहचान हाकी के नर्सरी के रूप में है, किन्तु वर्तमान समय में बास्केटबाल के क्षेत्र में यहां के खिलाड़ियों ने नया कर्तिमान स्थापित किया है। सांसद श्री यादव ने अधिकारियांे को खिलाड़ियांे को अधिक से अधिक सुविधा मुहैय्या उपलब्ध कराने का आग्रह किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री अशोक अग्रवाल ने प्रतियोगिता में शामिल होने आये सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि राजनांदगांव शहर का सौभाग्य है कि यहां पर पूरेे देश के खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल होने आये है। कलेक्टर ने कहा कि इस अवसर पर खेल के साथ मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने आये सभी रायों के मेहमान खिलाड़ियों की एक-एक सांस्कृतिक टीम तैयार करने का आग्रह किया। कलेक्टर ने कहा कि 16 दिसम्बर को रात्रि में कैम्प फायर का आयोजन होगा। जिसमें सभी रायों के खिलाड़ियों की टीम सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देगी।
इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीएल कुर्रे ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए उपस्थित अतिथियों एवं खिलाड़ियों का हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने इस मौके पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में गायत्री विद्यापीठ तथा सर्वेश्वर दास नगर पालिका निगम उच्चतर माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत एवं सास्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। गायत्री विद्या पीठ के विद्यार्थियों ने खेल पर आधारित सांस्कृति कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में गायत्री विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने फायर रिंग से गुजरने का अद्भुत प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष श्री शिव वर्मा, सहायक संचालक क्रीड़ा एसआर कर्ष सहित श्री प्रकाश सांखला, स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक श्री वर्मा, सर्व श्री के राजेश्वर राव, गणेश प्रसाद शर्मा गन्नू, राजेन्द्र यादव, भूषण साव,आदित्य खर्रे, एनएस पट्टा सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।