तस्करों का नया तरीक़ा देख उड़े पुलिस के होश..एम्बुलेंस में नकली मरीज के मुँह में ऑक्सिजन मास्क.. और बगल में ये घातक पदार्थ, 4 गिरफ्तार

कोंडागांव. जिले में नकली मरीज की आड़ में गांजा तस्करी करते हुए. चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नगरीय निकाय चुनाव  के दौरान नेशनल हाईवे पर वाहनों की जांच कर रही पुलिस के गांजा तस्करों के नये तरीके ने होश उड़ा दिया. गांजा तस्कर नकली मरीज की आड़ में एम्बुलेंस से गांजा तस्करी कर रहे थे. पुलिस तस्करों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है. बताया जा रहा है कि पड़ोसी राज्य से तस्कर यहां गांजा खपा रहे हैं.

कोंडागांव NH-30 में सायरन बजाते तेज रफ़्तार से गुजर रही एम्बुलेंस में गांजा होने की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस ने उस एम्बुलेंस को रोककर उसकी जांच की तो ऑक्सीजन पाइप लगाये एक मरीज लेटा हुआ मिला. मरीज के साथ उसके बगल में अटेंडर के बैठने की जगह में गांजा का पैकेट पुलिस के हाथ लगा. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्कर ओडिशा से एम्बुलेंस में गांजा भरकर उसे अपने इलाके, हरियाणा में बेचने ले जा रहे थे.