सूरजपुर. जिले के खड़गवां पुलिस ने चोरी के कोयला का परिवहन करते एक वाहन सहित दो आरोपियों को पकड़ा है. वाहन से 3 टन अवैध कोयला ज़ब्त किया गया है. आरोपी जब्त कोयला को इंट भट्टा में खपाने ले जा रहे थे.
बीते मंगलवार को खड़गवां चौकी प्रभारी सरफराज फिरदौसी को मुखबिर से सूचना मिली कि महान-2 खदान की ओर से ग्राम पम्पापुर मेन रोड़ तरफ एक महेन्द्रा-407 में चोरी का कोयला लोड़ कर धौरपुर की ओर जा रहा है. सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी पुलिस टीम रवाना हुई.
इस दौरान महेन्द्रा-407 क्रमांक CG15/OC/7308 वाहन पम्पापुर की ओर से आते दिखा. जिसे रूकवाकर गवाहों के समक्ष चेक किए जाने पर उसमें करीब 3 टन स्टीम कोयला कीमत करीब 25 हजार रूपये का लोड़ पाया गया. कोयला के संबंध में दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया. जिस पर पुलिस ने वाहन एवं कोयला को जप्त कर कोयला चोरी की होने की पूर्ण संभावना पर धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत् कार्यवाही करते हुये वाहन चालक ग्राम डिगनगर परसागुडी थाना राजपुर निवासी 25 वर्षीय मंजे सोनवानी पिता श्याम बिहारी एवं हेल्फर पस्तानपुर ग्राम रघुपुर पोस्ट थाना धौरपुर जिला सरगुजा निवासी 20 वर्षीय संदीप कुमार पिता अनुक साय को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया. पुलिस वाहन स्वामी की जानकारी हासिल कर रही है.
पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि कोयला को महान-2 खदान के पास से चोरी कर एकत्रित किया गया था और कोयला को धौरपुर के ईट भट्ठा में खपाने हेतु ले जा रहे थे.
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी खड़गवां सरफराज फिरदौसी, प्रधान आरक्षक मोहर सिंह, आरक्षक शैलेष सिंह, कृष्णकांत पाण्डेय, रविशंकर किण्डो, शिवप्रसाद राजवाड़े, भीखराम भगत, बुधनाथ खलखो, टेमसिंह, भगत सिंह, दिनेश मिंज व प्रमोद गुप्ता सक्रिय रहे.