लखनऊ. उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी की अनुशासन समिति ने पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर सूबे के 10 वरिष्ठ नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इन नेताओं को 6 साल के लिए कांग्रेस पार्टी से बाहर किया गया है. इस कदम से पार्टी ने यह भी साफ कर दिया है कि अब यूपी कांग्रेस में अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति ने जिन 10 नेताओं को पार्टी से बाहर निकाला है, उनमें पूर्व सांसद संतोष सिंह, पूर्व एमएलसी सिराज मेंहदी, उत्तर प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री रामकृष्ण द्विवेदी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी, राजेंद्र सिंह सोलंकी, पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्रा, पूर्व विधायक विनोद चौधरी, पूर्व विधायक नेक चंद्र पांडेय, उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष स्वयं प्रकाश गोस्वामी और गोरखपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष संजीव सिंह शामिल हैं.