स्पोर्ट्स डेस्क. T-20 सीरीज में मात देने के बाद आज भारतीय टीम एक बार फिर सीरीज जीतने के इरादे से बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में उतरेगी. यह मैच ऐतिहासिक मैच होगा .यह पहला मौका होगा जब दोनों टीमों के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा.
भारतीय टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. बता दें कि भारत ने इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है.. और साथ ही उसने ICC विश्च चैंपियनशिप की रैंकिंग में अपनी बढ़त को भी मजबूत कर लिया है.
भारतीय टीम की नजरें अब इस सीरीज में भी क्लीन स्वीप करने पर लगी हुई है.. और वह उस टीम के खिलाफ जो अफगानिस्तान से अपना पिछला सीरीज हार चुकी है. दोनों टीमों के लिए यह मैच ऐतिहासिक होने वाला है, क्योंकि दोनों टीमें पहली बार अपना दिन-रात टेस्ट मैच खेलने के लिए उतर रही हैं.
भारत – विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत..
बांग्लादेश – मोमीनुल हक (कप्तान), अल-अमीन हुसैन, इमरुल कायेस, शदमान इस्लाम, सैफ हसन, महामुदुल्लाह, मोसाद्देक हुसैन, मेहेदी हसन मिराज, लिटन दास, मुश्फीकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, तइजुल इस्लाम, नईम हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, इबादत हुसैन..