बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..कृषि प्रधान राज्य छत्तीसगढ़ में लगभग खरीफ फसल अब पक कर तैयार हो गई है..तो छत्तीसगढ़ में किसानों द्वारा ऊपजाए गए धान को सरकार समर्थन मूल्य पर एक निर्धारित तय सीमा के आधार पर खरीदी जाती है..चूंकि छत्तीसगढ़ में धान का समर्थन मूल्य पड़ोसी राज्यो से अधिक होने के चलते..पड़ोसी राज्यो से बिचौलिए धान खरीदकर छत्तीसगढ़ के धान खरीदी केंद्रों में बहुतायत मात्रा में बेचते है..और ऐसी शिकायतो पर लगातार राजस्व व खाद्य विभाग की अलग -अलग टीमें छापेमारी की कार्यवाही करती है..वही कलेक्टर संजीव कुमार झा ने जिले में धान के अवैध परिवहन को लेकर निगरानी दलो का गठन किया है..इसके साथ ही चेक पोस्ट भी निर्मित किये गए है..जिसका निरीक्षण आज कलेक्टर झा ने किया है..
दरअसल बलरामपुर जिले की सरहद से झारखण्ड,उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश की सीमाएं सटी हुई है..और इन इलाकों में चेक पोस्ट बनाये गए है..जहाँ अवैध तरीके से धान के परिवहन पर राजस्व और खाद्य विभाग की टीमें नजर बनाए हुए है..इसके अलावा राज्य सरकार ने अवैध धान परिवहन की शिकायतों के लिए टोल फ्री नम्बर 18002333663 व 1967 जारी की है..तथा कलेक्टोरेट में कंट्रोल रूम बनाया गया है..
वही आज सुबह कलेक्टर संजीव कुमार झा ने रामचन्द्रपुर ब्लाक के अनिरुद्धपुर,टुकु पाथर, शिव घाट और झारा में बनाये गए चेक पोस्ट बेरियर का निरीक्षण किया..और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए..