कोरिया. जिले के बैकुंठपुर ब्लॉक के जनकपुर में पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने स्थानीय व्यापारियों के गोदामों में छापामार कार्यवाही कर.. 19 लाख का धान, गेहू, मक्का, महुआ जब्त किया है. वहीँ खाद्य विभाग की इस छापामार कार्रवाई से व्यापारियों हड़कंप मचा हुआ है..
जानकारी के अनुसार जनकपुर निवासी नसीम अहमद का एक ट्रक क्रमांक CG16/CH/4653 एवं अब्दुल लतीफ का एक मिनी ट्रक CG15/DM/4892 में मक्का, धान, महुआ, कोदो, गेंहू से लदा जनकपुर से मनेन्द्रगढ़ की तरफ जा रहा था. इसी दौरान ग्राम मसौरा के समीप जनकपुर थाना प्रभारी श्रवण कुमार टंडन के नेतृत्व मे निकली पुलिस टीम ने दोनों वाहन को रोककर जांच किया..लेकिन वाहन चालकों ने वाहन मे लदे सामग्री का कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके.. जिसके बाद पुलिस टीम ने दोनों ट्रकों को जनकपुर थाना परिसर में लाकर जनकपुर खाद्य निरीक्षक श्याम वस्त्रकार को सूचना दिया..
खाद्य निरीक्षक एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने तीन स्थानीय व्यापारी नसीम अहमद के गोदाम से 160 क्यूंट्ल धान, 25 क्युंटल मक्का, 113 क्युंटल महुआ, 65 क्युंटल कोदो, 5 क्युंटल अरहर एवं अन्य सामग्री जब्त किया. जिसकी कीमत साढ़े छः लाख रुपये आंकी गई है.. व् सुरेश सोनी के गोदाम से धान 32 क्युंटल, गेहूं 200 क्युंटल, मक्का 25 क्युंटल एवं अन्य सामग्री कीमत साढ़े पांच लाख रुपए, आकिब अहमद के गोदाम से धान 32 क्युंटल, महुआ 32 क्युंटल, गेहूं 20 क्युंटल कीमत डेढ़ लाख रुपए एवं ट्रक से धान, महुआ कीमत 4 लाख रुपए तथा मिली ट्रक से मक्का 70 क्युंटल कीमत सवा लाख रुपए को जप्त कर.. मंडी अधिनियम 1972 की धारा 4 के तहत कार्यवाही किया गया है..
इस कार्यवाही की टीम मे खाद्य निरीक्षक श्याम वस्त्रकार, थाना प्रभारी श्रवण कुमार टंडन, सहायक उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह, सहायक उपनिरीक्षक चित्रबहोर यादव, प्रधान आरक्षक महेश साहू, आरक्षक अजय कुजूर, विनोद, रघुनन्दन सिंह, धर्मेश जयसवाल, महिला आरक्षक चंदा का सराहनीय योगदान रहा..