सूरजपुर. पुलिस दिनों नशे के अवैध कारोबारियों के ऊपर जमकर बरस रही है. एक-के-बाद रोज नशे के सौदागर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं. इसी बीच प्रतापपुर और खड़गवां की संयुक्त पुलिस टीम ने ग्राम करंजवार में छिपाकर रखी गई.. 5 लाख रुपये की 1190 नग नशीली कफ सिरप.. 2 मोटर सायकल के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक, खड़गवां चौकी प्रभारी को मुखबीर से सूचना मिली थी क.. ग्राम खोरमा-करंजवार मेन रोड़ के किनारे खेत में अवैध नशीली दवाई छिपाकर रखी गई है एवं आरोपी उसे बेचने के लिए ले जाने वाले है. सुचना के बाद प्रतापपुर व खड़गवां की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबीर के बताए जगह पर घेराबंदी कर छापा मारा.. तो नशीली दवाईयों के तस्कर पुलिस को देखकर भागने लगे.. जिन्हें पुलिस टीम ने दौड़ाकर पकड़ा.. पकड़े गए दोनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर वे अपना नाम मुज्जफर पिता मोहम्मद जफ्फर हुसैन उम्र 30 वर्ष, निवासी बाजारपारा थाना प्रतापपुर एवं मुकेश अग्रवाल उर्फ अक्कू पिता स्व. गीगाराज अग्रवाल उम्र 32 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 2 कदमपारा चौक, थाना प्रतापपुर बताया.. पुलिस टीम ने दोनों के कब्जे से अलग-अलग 230 नग ओनरेक्स एवं 960 नग फैन्सीरेक्स कुल 1190 नग कफ.. जिसकी बाजारू कीमत करीब 5 लाख रूपये बताई जा रही है.. पुलिस ने परिवहन में उपयोग किए गए 2 नग मोटर सायकल जप्त कर धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत् अपराध दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया गया.
पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि पिछले कई सालों से नशीली दवाई कफ सिरप स्वयं भी उपयोग करते थे..और नशीली दवाईयों को क्षेत्र के नशेड़ी प्रवृत्ति के लोगों को असली कीमत से कई गुना अधिक रुपयों में बेचकर लाभ कमाते थे.. आरोपियों ने बताया की नशीली दवाईयो को बनारस से सस्ते दामों पर बस के माध्यम से लाते थे और जिले के अलग-अलग इलाके में खपाते थे.
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर के.पी.चैहान, चौकी प्रभारी खड़गवां सरफराज फिरदौसी, प्रधान आरक्षक दिनेश ठाकुर, श्याम सिंह, दिनेश मिंज, रविशंकर किण्डो, शैलेश सिंह, विकास सोनी, भागवत दयाल पैंकरा व प्रवीण सिंह सक्रिय रहे.