सूरजपुर. जिले के प्रेमनगर ब्लॉक में ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ की थीम पर दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव एवं ट्राईबल डांस फेस्टिवल 2019 का रंगारंग आयोजन..माध्यमिक शाला प्रेमनगर के मैदान में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमएल वर्मा एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जगते एवं मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बिंदेश्वर शरण सिंहदेव, नगर पंचायत अध्यक्ष दुलर बाई, नगर पंचायत उपाध्यक्ष आलोक कुमार साहू ,अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तुलसी यादव, पीसीसी सदस्य सरिता सिंह, एल्डरमैन शिव नारायण गुप्ता, अध्यक्ष आदिम जाति सेवा सहकारी समिति पुष्पेंद्र सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ.
कार्यक्रम में विकासखंड प्रेमनगर के विभिन्न ग्रामों के ग्रामीणजन, युवा वर्ग एवं स्कूली छात्र-छात्राएं ने एकल और सामूहिक विद्या में करमा गायन, बायर, कत्थक, ओड़िसी, भरतनाट्यम आदि कलाओं की शानदार प्रस्तुति देते हुए उत्साह पूर्वक भाग लिया.. इस कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्रीय लोकनृत्य, लोकगीत, एवं अन्य विविध क्षेत्रों के कार्यक्रम को बढ़ावा देना है. जिससे हमारे आसपास के युवाओं और छात्र-छात्राओं के अंदर छुपी कलाओं को सामने लाकर उनको आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है.
इस प्रतियोगिता में NIOS डीएलएड प्रेमनगर की ओर से गायत्री गुप्ता और उनकी टीम के द्वारा शानदार कत्थक एवं भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी गई. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी टीमों को जिला कॉंग्रेस कमेटी अध्यक्ष विन्देश्वरशरण सिंहदेव के द्वारा 500- 500 रुपये का नगद प्रोत्साहन राशि दिया गया एवं विजयी प्रतिभागियों को शील्ड ट्रॉफी देते हुए.. जिला स्तर के लिए चयनित किया गया..
अंत में मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों ने मादर के थाप पर प्रतिभागियों के संग थिरके..इस कार्यक्रम में नवाचारी शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग जनपद पंचायत आदि सभी विभागों की आकर्षक झांकी प्रस्तुत किया गया एवं स्टाल लगाए गए.. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए..जिला और राज्य स्तर पर प्रेमनगर का नाम रोशन करने की बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी..
इस कार्यक्रम में सीएमओ नगर पंचायत एम एल गहवरिया, एबीईओ प्रताप सिंह पैकरा, बीआरसी राजेश कुजूर, मंडल संयोजक महेश राम, जयशंकर चौहान, व्याख्याता विपिन पांडेय, नवाचारी शिक्षक कृष्णा ध्रुव, रामबरन सिंह, टोपेश्वर सिंह, मृत्युंजय पांडेय, हरीश चंद्र वर्मा चंद्रपाल, पीटीआई दया सिंह, संकुल समन्वयक पुष्पराज पांडेय, ठाकुर सिंह, मनोज पांडेय, अमरजीत यादव, विजय त्रिपाठी, कमलेश्वर प्रसाद यादव, सतीश साहू, रामानंद जायसवाल रामस्नेही साहू, ललन राम साहू, अरविंद पांडेय, देव नारायण साहू, संतलाल साहू , दिल साय ध्रुव, संतोष कुमार साहू, सत्यदेव सिंह, प्रदीप मराबी, तनेश्वर सिंह, ओमकार सिंह, सुरेश गुप्ता, राजेन्द्र जलतारे, मुकेश दुबे, राजकुमार साहू, प्रधान पाठक, पुनिता द्विवेदी, पीलू राम सिंह, रमेश जायसवाल, बाबूराम सिंह, भृत्य वीरेंद्र कुमार साहू, अरविंद सिंह आदि सक्रिय रहे..