दंतेवाड़ा. जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां बड़ी घटनाओं को अंजाम देने में शामिल एक नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है. पुलिस का दावा है कि आत्मसमपर्ण किये नक्सली पर 25 जवानों की हत्या का आरोप है. जिसका नाम बामन मंडावी बताया जा रहा है. इसके ऊपर 3 लाख का इनाम भी घोषित था.
नक्सली ने दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के समक्ष सरेंडर किया. पुलिस के मुताबिक़, साल 2014 में सुकमा के टहकावाड़ा में नक्सली हमले में 16 जवान शहीद हुए थे. इस हमले में नक्सलियों ने जवानों के हथियारों की लूट भी की थी. साल 2015 में मैलावाड़ा ब्लास्ट में 7 जवान शहीद हुए थे, इसके अलावा दंतेवाड़ा के कटेकल्याण साप्ताहिक बाजार में हमले में एक जवान शहीद हुआ था, मरजुम हमले में भी एक जवान शहीद हुआ था, सुकमा के मरेंगा में वार्ड पंच की हत्या की गई थी. वारदात में बामन मंडावी भी शामिल था. जिसके बाद पुलिस ने उसे आरोपी बनाया था. इसके अलावा भी कई हिंसात्मक घटनाओं में बामन मंडावी के शामिल होने का दावा पुलिस ने किया है. इसके सरेंडर करने से पुलिस को नक्सलियों को लेकर कई अहम सुराग मिल सकती है.