इंदौर. जिले में एसटीएफ की टीम ने नकली हींग बनाने वाले फैक्ट्री पर छापा मारा है. जहां अलग-अलग ब्रांड के नाम से हींग बनाई जा रही थी. वहीँ फैक्ट्री मालिक के पास फैक्ट्री चलाने का वैध लाइसेंस भी नही था.
पुलिस को मिलावटी समान बनाने की लगातार शिकायते मिल रही थी. जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने रितिशा ट्रेंडिंग कारपोरेशन नाम के एक फ़ैक्टरी में छापा मारा. जहां टॉपकिंग और पुष्पक के नाम से हींग तैयार किया जा रहा था. जिसमें राई की दाल और गोंद मिलाकर नकली हींग बनाया जा रहा था. फ़ैक्टरी मालिक का नाम जितेंद्र शर्मा बताया जा रहा है. जिन्हे पहले पुष्पक ब्रांड के मसालों की अच्छी बिक्री के लिए सम्मानित भी किया जा चूका है.
बता दें कि, मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के आने के बाद मिलावट खोरों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है. अब तक 31 मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है.