जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्षन केन्द्र बेमेतरा में रिक्त डाटा एंट्री ऑपरेटर (अ.पि.व. आरक्षित) एवं सहायक ग्रेड-03 (अ.पि.व. महिला आरक्षित) पदों के लिए पात्र आवेदकों का मेरिट आधार पर (हायर सेंकण्डरी के अंकों) के आधार पर मेरिट सूची तैयार किया गया है। जिला रोजगार अधिकारी, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्षन केन्द्र बेमेतरा के अनुसार उक्त सूची कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है, जिसकी जानकारी एवं अवलोकन कार्यालयीन समय में किया जा सकता है। रोजगार कार्यालय बेमेतरा के रिक्त पद लिखित एवं कौषल परीक्षा के लिए पात्र आवेदकों से दावा आपत्ति 18दिसम्बर 2013 तक आमंत्रित किया गया है।
जिले में ग्राम-सभा का आयोजन
बेमेतरा 14 दिसम्बर 2013:- गरीब परिवारों के आर्थिक उन्नयन के लिए देष में संचालित स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना के स्थान पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन चलाया जा रहा है। इसके तहत अब ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को ही आर्थिक गतिविधि के लिए बैंक से ऋण वितरण किया जावेगा। इसमें कम से कम 10 महिलाओं को आपस में मिलकर स्व-सहायता समूह बनाना होगा। जिले में पूर्व से गठित तथा नये गठित समूहों का प्रमाणीकरण ग्राम सभा के माध्यम से कराए जाने हेतु आगामी 16 दिसम्बर से 01 जनवरी 2104 तक सभी ग्राम पंचायत में विषेष ग्राम सभा का आयोजन किया जावेगा। प्रक्रिया के अंतर्गत प्रतिदिन 29 ग्राम पंचायतों मेें ग्राम सभा आयोजित होंगे, जिसमें उस क्षेत्र के सहायक विकास विस्तार अधिकारी उपस्थित होकर मिषन की जानकारी देंगे व समूहों के प्रमाणीकरण हेतु जानकारी ग्राम सभा के समक्ष रखेंगे। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना निदेषक श्री बी.के. वर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जिला कलेक्टर द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तथा जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निगरानी व पर्यवेक्षण के निर्देष दिये गये है। साथ ही 5 जनवरी 2014 तक ग्राम पंचायतवार प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के भी निर्देष दिए है।