कांकेर..प्रदेश में आने वाले साल में त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव होने है.लिहाजा राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की तैयारियों में उलझा हुआ है..ऐसे में नक्सल प्रभावित उत्तर बस्तर जिले से पंचायत की दादागिरी की खबरे मिल रही है..और हाल ही के दिनों में गांव के 20 परिवारो को बेघर करने का मामला सामने आया है..वही पीड़ित परिवारों ने इच्छा मृत्यु की मांग कर दी है..
दरअसल नरहरपुर ब्लाक के जामगांव में 20 परिवारो को अतिक्रमण के नाम पर ग्राम पंचायत और तहसीलदार ने घर से बेघर करते हुए..20 ग्रामीणों के घरों को ढहा दिया है..जिसके बाद इस मामले को लेकर कलेक्टर व विधायक से न्याय की गुहार ग्रामीणों ने लगाई थी..लेकिन ग्रामीणों को केवल आश्वासन ही मिल पाया है..और बेघर हुए ग्रामीणों ने अब इच्छा मृत्यु की मांग मुख्यमंत्री से की है..
पीड़ित ग्रामीणों के मुताबिक वे गांव में कई वर्षों से रह रहे है.. और 30 से 35 वर्षी से उक्त भूमि पर काबिज है..बावजूद इसके प्रशासन द्वारा की गई ..एकतरफा कार्यवाही से ग्रामीण आक्रोशित है..