
बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..जिले में एक बार फिर से राजनैतिक फिजा गर्म हो गई है..और खुद सत्ता पक्ष यानी कांग्रेस के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने एक जनपद पंचायत सीईओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है..और इस सम्बंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए मामले में त्वरित कार्यवाही कर जनपद सीईओ को हटाने की मांग की है..
बता दे कि आदिमजाति कल्याण विभाग में क्षेत्र सहायक के पद पर पदस्थ विनय गुप्ता बलरामपुर जनपद क्षेत्र के ही मूल निवासी है..और वे इसी क्षेत्र में आदिमजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित स्कूलों में शिक्षक के पद पर भी रहे है..यही विनय गुप्ता पर पहले भी करप्शन के आरोप लग चुके है..इतना ही नही विनय गुप्ता को राज्य शासन के आदेश के बाद सरगुजा जिले के सीतापुर में जनपद सीईओ के रूप पदस्थ किया गया था..जहाँ से उनका स्थान्तरण बीते दो महीने पहले बलरामपुर किया गया था..
बलरामपुर जनपद में पदस्थापना के बाद से ही विनय के विरोध में सुर उठने लगे थे..साथ ही वर्तमान समय मे निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में गड़बड़ी की आशंका जाहिर की है..जिसकी मुख्य वजह उनका स्थानीय होना ही माना जा रहा है..