अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..सीतापुर विधायक व् प्रदेश के खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत निर्धारित कार्यक्रम के तहत अपने गृह विधानसभा क्षेत्र पहुँचे और क्षेत्र की आराध्य देवी मंगरेलगढ़ीन माँ के दर्शन उपरांत नगर में स्थापित सार्वजनिक दुर्गापूजा उत्सव समिति आदर्शनगर, मध्यनगरी एवं जयस्तंभ चौक स्थित माँ दुर्गा के पंडाल में पहुँचे और पूजा-अर्चना के बाद माँ महामाया मंदिर गए. जहाँ माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया. यहाँ से मंत्री का काफिला ग्राम पेटला की ओर रवाना हुआ. जहाँ मंत्री अमरजीत भगत ग्राम आरा से पेटला तक आयोजित पदयात्रा में शामिल हुए और तीन किलोमीटर पैदल यात्रा करते हुए ग्राम पेटला पहुँचे. पेटला आगमन पश्चात मंत्री दुर्गा पंडाल पहुँचे वहाँ से दर्शन पश्चात संस्कृति मंत्रालय छग सरकार द्वारा आयोजित पद्मश्री अनुज शर्मा का सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान मंत्री अमरजीत भगत को सुनने एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेने दूर दराज से हजारों की संख्या में दर्शकगण शामिल हुए.
इस अवसर पर ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष तिलक बेहरा, मंत्री प्रतिनिधि संदीप गुप्ता, सुनील मिश्रा, कृष्ण कुमार अग्रवाल, परमेश्वर गुप्ता, रिंकू गुप्ता, बिगन राम, विष्णु सोनी, बाबू सोनी, नारायण सोनी, बदरुद्दीन इराकी, मतलूब आलम, अनिता पैंकरा सहित काफी संख्या में उनके समर्थक उपस्थित थे.