अम्बिकापुर. जिले के दरिमा मैनपाट रोड में जीवन सीरीज के बैनर तले नागपुरी वीडियो एल्बम ‘पायल तोर करे शोर’ गाने का शूटिंग आज पूरा हुआ. जिसमें सरगुजा जिले के CNCA के मीडिया इंचार्ज व कलाकार जीवन सिंह, पूनम सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई है. वहीँ शूटिंग के दौरान गायक दिनेश सोनवानी, डायरेक्टर प्रसाद थारू, कैमरामेन गौतम सरजाल, बाबू महेश का विशेष योगदान रहा. वहीँ इसके डायरेक्टर बहुत जल्द इस नागपुरी वीडियो सीरीज को रिलीज करने की बात कर रहे हैं.