स्पोर्ट्स डेस्क. पांच T-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को 11 रन से हरा दिया. भारत की इस जीत में ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने अहम भूमिका निभाई. दीप्ति ने इस मुकाबले में अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 8 रन खर्च तीन विकेट अपने नाम किया. इस दौरान दीप्ति ने अपने चार में से तीन ओवर मेडन फेंके. T-20 में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी भारतीय गेंदबाज ने लगातार तीन ओवर मेडन डाला है. इस मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज दीप्ति के स्पेल के लगातार 18 गेंदों पर एक भी रन बना सकी. दीप्ति की कसी हुई गेंदबाजी के बदौलत ही भारतीय टीम इस लो स्कोरिंग मुकाबले में जीत दर्ज कर पाई.
आपको बता दें कि इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिलाएं टीम को ठोस शुरुआत नहीं दिला पाई. कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा कोई भी बल्लेबाजी साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के सामने कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं. हरमन ने 34 गेंद में 43 रनों की पारी खेली. इस तरह भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 130 रन ही बना सकी.