फ़टाफ़ट डेस्क. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए BJP और शिवसेना के बीच सीट बंटवारे पर 26 सितंबर को अंतिम मुहर लग सकती है. मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 26 सितंबर को मुंबई जा सकते हैं. इस दौरे पर वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बैठक के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे. इस दौरान गठबंधन में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर आखिरी फैसला हो सकता है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है लेकिन बीजेपी और शिवसेना सीट शेयरिंग को अंतिम रूप नहीं दे पाई है. इसको लेकर दोनों दलों में अभी भी बातचीत चल रही है. मुख्यमंत्री पद को लेकर भी दोनों दलों में मतभेद की स्थिति थी. हालांकि रविवार को एक कार्यक्रम में अमित शाह ने साफ कर दिया था कि चुनाव बाद देवेंद्र फडणवीस ही मुख्यमंत्री होंगे.